दलित नेता बताएं, वंचित वर्ग के लिए क्‍या किया: सुधांशु त्रिवेदी

  • 4 years ago
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, देश में एक ऐसा राज्य भी था जहां दलितों को आरक्षण नहीं था वो था कश्मीर. जम्मू कश्मीर में ही दलितों के बच्चे सफाई का ही काम करते थे. ये बंद हुआ धारा 370 और 35ए के हटने के बाद. डॉ अंबेडकर लंदन में जहां रहकर पढ़े, वहां भारत सकार ने उनका म्युजियम बनाया. वास्तव में दलितों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जो कुछ किया है वो किसी से छुपा नहीं है. इसके बावजूद मैं उन तमाम दलित नेताओं से पूछना चाहूंगा कि आखिर उन लोगों ने दलितों के लिए क्या किया.

Recommended