Ayodhya में रहने वाला मुस्लिम परिवार सालों से महंत-पुजारियों के लिए बना रहा खड़ाऊं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The one who adorns the feet of Mahanta and the priests is none other than a family in Ayodhya has been building for years. Mohammad Azam of Ayodhya makes these stews. Azam's father also used to make khadun. The factory to build Azam khadun in Babu Bazar area of ​​Ayodhya, a city of religion, has been running for years. Mohammed Azam said that the demand for khadoon being made by his family is not only in Faizabad but also elsewhere.

जो खड़ाऊं महंत और पुजारियों के पैरों में सजती है वो कोई और नहीं अयोध्या का एक परिवार सालों से बना रहा है। अयोध्या के मोहम्मद आज़म इन खड़ाऊं को बनाते हैं. आज़म के पिता भी खड़ाऊं बनाने का काम करते थे। धर्म की नगरी अयोध्या के बाबू बाजार इलाके में आज़म का खड़ाऊं बनाने का कारखाना सालों से चल रहा है. मोहम्मद आज़म ने बताया कि उनके परिवार द्वारा बनाई जा रही खड़ाऊं की मांग फैजाबाद ही नहीं बल्कि अन्य जगह भी है।

#Ayodhya #MuslimFamily #RamMandir

Recommended