Sports:MS Dhoni संन्‍यास के बाद अब क्‍या करेंगे, दोस्‍त ने किया खुलासा

  • 4 years ago

MS Dhoni| IPL| Mahendra Singh Dhoni| IPL 2020| MS Dhoni career| IPL 13| Dhoni in army| Dhoni will do army training| Dhoni institute| Arun Pandey| Team India| BCCI| Dhoni brand value|

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. हालांकि अभी कुछ साल वे आईपीएल में खेलते रहेंगे. इस बार का आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा. लेकिन इस वक्‍त सबसे बड़ा सवाल यही है कि आईपीएल के बाद एमएस धोनी आखिर क्‍या करेंगे. क्‍या वे क्रिकेट के साथ किसी न किसी रूप में जुड़े रहेंगे या फिर और कुछ नया काम करेंगे. हालांकि धोनी तो कभी भी इस तरह की बातों का खुलासा नहीं करते हैं, लेकिन उनके एक दोस्‍त ने जरूर इस बारे में काफी कुछ बताया है. आज इसी पर बात करेंगे और आपको बताएंगे कि अब धोनी का क्‍या कुछ प्‍लान होने वाला है
#MSDhoni #Dhoniretierment #IPL2020

Recommended