कांंधला: हाईवे पर चौधरी चरण सिंह मूर्ति की रोलिंग टूटने पर रालोद में आक्रोश
  • 4 years ago
शामली के कांंधला कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के चारों और लगी रेलिंग को सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार के द्वारा तोड़ दिया गया। सूचना पर रालोद कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा करने के बाद ठेकेदार के द्वारा कार्य को रोक दिया गया। रालोद कार्यकर्ताओं प्रशासन से शीघ्र हीं तोड़ी गई रेलिंग को ठीक कराए जाने की मांग की है। कस्बे के दिल्ली-सहारनपुर रोड को बनाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। सोमवार को सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार के द्वारा सड़क के बीच स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के चारों और लगी रेलिंग को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ दिया गया। रेलिंग तोड़ने की सूचना पर रालोद छात्र सभा के जिला महासचिव राजन जावला रालोद कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए, और जमकर हंगामा किया। रालोद कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा करने पर ठेकेदार के द्वारा कार्य बंद करा दिया गया। रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से शीघ्र हीं रेलिंग को ठीक कराए जाने की मांग की है। वहीं रालोद के वरिष्ठ नेता डाक्टर विक्रांत जावला ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के चारों और लगी रेलिंग को तोड़ने की निंदा करते हुए कहा कि वह जिला प्रशासन से मांग करते है कि शीघ्र हीं ठेकेदार से बात कर क्षतिग्रस्त रेलिंग को ठीक कराने के साथ हीं ठेकेदार पर कार्रवाई करे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र हीं क्षतिग्रस्त रेलिंग को ठीक नहीं कराया गया तो रालोद कार्यकर्ता जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर अरविंद भारसी, योगेश भभीसा, बिजेंद्र, विनीत जावला सहित आदि मौजूद रहे।
Recommended