Breaking news:शराबपार्टी विद्यालय में 4 अध्यापकों ने आयोजित की,15 अगस्त की पूर्व संध्या पर

  • 4 years ago
किशनगंज.उपखंड क्षेत्र के रामगढ़ कस्बा मुख्यालय स्थित सीनियर हायर सेकेंडरी विद्यालय में 74 वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार रात्रि को विद्यालय के अध्यापकों की शराब पार्टी चली।

इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल को व्हाट्सएप के माध्यम से शराबी अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाई हेतु वार्ड पंचों के हस्ताक्षर युक्त शिकायत भी भिजवाई है।

ग्राम पंचायत सरपंच ममता राठौर ने भेजी शिकायत में बताया कि 14 अगस्त रात्रि को 8:30 बजे कस्बा वासियों द्वारा सूचना दी गई कि रामगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों द्वारा हंगामा किया जा रहा है

।जिसकी सूचना पर विद्यालय में जाकर पुष्टि किए जाने पर यहां पर अध्यापक श्यामलाल मीणा,ज्ञानचंद,अभिषेक और चंद्रप्रकाश मालव शराब के नशे में धुत होकर कर में विद्यालय परिसर में आपस मे हंगामा कर रहे थे।
'शराब में धुत्त लहरा रहे थे अध्यापक'
पुष्टि के लिए मौके पर पहुंचे समाजसेवी हेमराज राठौर ने बताया कि हंगामे की सूचना पर विद्यालय में जाने पर यहां 4 अध्यापक शराब के नशे में बे चौक होकर बुरी तरह से लहरा रहे थे।शराबी अध्यापक नशे में इतने चूर थे कि किसी दूसरे व्यक्ति के उपस्थिति का एहसास भी नहीं हो रहा था।एक शराबी अध्यापक तो स्वयं ही इस वाकया की रिकॉर्डिंग भी करने लगा।जबकि यह अध्यापक कस्बे में किराए से कमरा लेकर रह रहे हैं

'रामगढ़ विद्यालय का मामला मेरी जानकारी में नहीं आया है।अगर अध्यापकों के द्वारा विद्यालय में शराब पार्टी जैसा मामला है तो विद्यालय से तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगा कर दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी'
सरोज दीक्षित
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,
पंचायत समिति किशनगंज

'सोमवार को विद्यालय खुलने पर संबंधित अध्यापकों को नोटिस देकर विद्यालय में आकर इस तरह पार्टी करने के लिए पूछा जाएगा'
हेमंत जोशी
प्रधानाचार्य,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़

Recommended