शर्मनाक: उल्टा फहरा दिया तिरंगा
  • 4 years ago
ललितपुर। समूचे भारतवर्ष के साथ-साथ जनपद ललितपुर में 74वां स्वतंत्रता दिवस रात श्रद्धा हर्ष उल्लास पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर उन शहीदों को याद किया गया जिनकी शहादत की वजह से हमें आज यह आजादी प्राप्त हुई। वहीं दूसरी ओर जनपद के एक विद्यालय में जिम्मेदार स्कूल प्रशासन द्वारा उल्टा तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज का सरेआम अपमान किया गया । इसके साथ-साथ उन शहीदों का भी अपमान किया गया जिनकी वजह से हमें आज आजादी नसीब हुई है। इतना ही नहीं उल्टा तिरंगा फहरा कर स्कूल प्रशासन अपने अपने घर चला गया और शाम 4:00 बजे चपरासी ने उस तिरंगे को उतार दिया। लापरवाही का आलम यह रहा कि तिरंगा फहराते समय स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक के साथ-साथ अन्य स्टाफ को इस बात की जानकारी नहीं हो हुई कि तिरंगा उल्टा फहराया जा रहा है । लापरवाही का यह आलम
जनपद के विकासखण्ड तालबेहट के अंर्तगत 'पूर्व माध्यमिक विधालय कड़ेसरा कलां में देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कडेसरा कलां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य शैलानंदन अपने स्टाफ के साथ सुबह विद्यालय पहुंचे और उन्होंने तिरंगा फहरा दिया । तिरंगा फहराते समय लापरवाही का आलम इतना रहा कि उन्हें तिरंगे में उल्टा और सीधे होने का फर्क ही नजर नहीं आया और उन्होंने उल्टा तिरंगा फहरा दिया और संपूर्ण स्टाफ अपने घर चला गया । इसके बाद शाम 4:00 बजे चपरासी ने उस तिरंगे को उतार कर रख दिया । इस मामले में जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो कोई भी अधिकारी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं हुआ । हां इतना जरूर कहा कि हम मामले की जांच कर आएंगे जबकि वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि स्कूल में तिरंगा उल्टा लहरा रहा है।

#Lalitpur #Flage #NationalFalge
Recommended