पिढौरा में बिच्छुओं का आतंक, खतरे से खाली नहीं पुलिसकर्मियों की जिंदगी

  • 4 years ago
पिनाहट। आगरा जनपद के देहात क्षेत्र में चंबल और यमुना किनारे बने थाना में इन दिनों बिच्छूओ का आतंक देखा जा सकता है। जहां बिच्छू के आतंक से पुलिसकर्मियों की जिंदगी खतरे से खाली नहीं मानी जा सकती, जनपद के देहात क्षेत्र के थाना मनसुखपुरा,बासौनी,पिढौरा में बरसात के दिनों में जहरीले काले बिच्छू का आतंक बढ़ जाता है, परिसरों में कभी कबार जहरीले सर्प भी घुस आते हैं जिससे पुलिसकर्मियों की जिंदगी खतरे से खाली नहीं मानी जा सकती, ऐसा ही मामला थाना पिढौरा मैं देखने को मिला जहां क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से मौसम सुहाना हुआ है तो परिसर में इन दिनों गर्मी से राहत के लिए बिच्छू निकल रहे हैं का आतंक बढ़ रहा है, लगातार बिच्छूओ के निकलने से पुलिसकर्मी भी दहशत में हैं, थाना परिसर के अंदर एक कच्चा घड़ा मटका रखा गया है जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा इन बिच्छू को पकड़कर उसमे जिंदा डाल दिया जाता है, और वह मटके से बाहर नहीं आ पाते, हर वर्ष बरसात के दिनों में काली बिछुओ का आतंक रहता है, पुलिस कर्मियों को रात के समय जमीन पर उजाले के साथ ही चलना पड़ता है अन्यथा जहरीले बिच्छू कभी भी डंक मार सकते है, जिससे जान का खतरा भी रहता है, वैसे इंसानों को पुलिस कर्मियों के लिए सजायाफ्ता थाना भी कहा जाता है।

Recommended