Independence Day 2020: तनाव भुलाकर China और Nepal ने India को दी बधाई | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Despite ongoing tensions with India, China and Nepal have wished India the 74th Independence Day. While China's Ambassador to India Sun Weidong hoped to develop with mutual support of the two countries, Nepal's PM KP Sharma Oli himself congratulated PM Narendra Modi on the phone.

भारत के साथ चल रहे तनाव के बीट चीन और नेपाल ने भारत को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। दोनों ही देशों ने आपसी सहयोग से विकास के पथ पर आगे बढ़ने की बात कही है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को बधाई दी है। नेपाली पीएम ने भारत के प्रगति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने पीएम मोदी को फोन भी किया। दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते पैदा हुए हालात पर चर्चा भी की।

IndepndenceDay2020 #Nepal #China #OneindiaHindi
Recommended