विधि विभाग की अनदेखी से दिव्यांग आहत

  • 4 years ago

दिव्यांग अधिवक्ताओं पर भारी विधि विभाग की सुस्ती
विधि विभाग ने नहीं की न्यायालय के आदेश की पालना
केंद्र में नहीं भेजा आरक्षण का प्रावधान लागू करने का प्रस्ताव
प्रदेश के विधि विभाग की सुस्ती दिव्यांग अधिवक्ताओं पर भारी पड़ रही है। नोटेरी पब्लिक के पद पर दिव्यांग अधिवक्ताओं पर आरक्षण का प्रावधान लागू करने और उन्हें अनुभव में छूट देने को लेकर हेमंत भाई गोयल ने विशेष
योग्यजन न्यायालय में परिवाद दायर किया था। न्यायालय ने इस संबंध में विधि विभाग को निर्देश दिए थे कि इस मामले में
आवश्यक प्रस्ताव सक्षम अनुमोदन के बाद केंद्र सरकार को भेजा जाए, लेकिन आठ माह बाद भी विधि विभाग केंद्र सरकार को इस मामले में कोई प्रस्ताव नहीं भेज सका है। गौरतलब है कि नोटेरी अधिनियम में संशोधन करने का
अधिकार केंद्र सरकार के पास है, राज्य सरकार के स्तर पर इसमें बदलाव नहीं हो सकता।

Recommended