जलभराव से कॉलोनी वासी परेशान, प्रदर्शन कर डीएम से की शिकायत

  • 4 years ago
कांंधला। शुक्रवार को कस्बे की जन्नत कॉलोनी में जलभराव की समस्या से परेशान होकर मोहल्ले वासियों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजकर समस्या के निस्तारण की मांग की है। शुक्रवार को जन्नत कॉलोनी निवासी दर्जनों महिला व पुरुषों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को पत्र भेजकर बताया कि बीते वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान कस्बे की जन्नत कॉलोनी में दंगा विस्थापित लोगों ने कॉलोनी में अपने घर बनाकर रहना शुरू कर दिया था। कलोनी बसे हुए लगभग 6 वर्ष बीत चुके हैं मगर उनकी कॉलोनी में आज तक पक्की सड़कें नहीं बनी और ना ही पानी की निकासी की गई जिसके चलते बरसात होते ही सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है व उनके घरों में भी पानी घुस जाता है। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मोहल्ले वासियों का कहना है कि सड़कों पर जलभराव की समस्या के चलते राहगीर बच्चे वृद्ध पानी में गिर कर चोटिल हो रहे हैं। मोहल्ले वासियों का आरोप है कि दर्जनों बार ग्राम प्रधान ग्राम सचिव विकास खंड अधिकारी सहित अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं मगर उनकी समस्या का कोई भी निस्तारण नहीं हुआ। मोहल्ले वासियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजकर समस्या के निस्तारण की मांग की है। इस दौरान रिजवान सैफी अय्यूब मोमिन शाहिना रिहाना मोहम्मद अली शाहरुख कुर्बान राहुल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Recommended