Video: मकान के पास निकल आया आदमी से भी लंबा सांप, पूंछ पकड़कर 1 घंटे में ऐसे किया काबू

  • 4 years ago
खेड़ा। गुजरात में खेड़ा के विरोल गाँव में बूंदों की बौछार के बीच 7 फीट लंबा सांप निकल आया। यह सांप यहां योगेश्वर फार्म में निकला। जिसे देखकर वहां काम करने वाले मजदूरों की घिग्घी बंध गई। तत्काल एनिमल लाइफ केयर को कॉल किया गया। कुछ देर बाद स्नैक कैचर विजय डाबी अपनी टीम के साथ फार्म पर पहुंच गए।

Recommended