15 August Independence Day पर Priyanka Chopra की देशभक्ति पर भड़का था Fans का गुस्सा | Boldsky

  • 4 years ago
Priyanka Chopra has many times made it clear that even though she is working in the US and has now become the wife of an American man, but her heart is settled in India. She also expresses this sentiment through her social media accounts. However, once he did it became a problem for him and it all happened due to his scarf and look.In this photo, Priyanka was seen wearing a deep cut white sleeveless top and high vest denim jeans. With this, he wrapped a tricolor scarf on the neck. He also raised the dupatta with one hand to highlight it further. Through this picture, Priyanka wrote to everyone wishing for Independence Day that her heart dwells in India.Although there was nothing wrong in this photo, but the trollers did not spare it and they had several negative comments one after the other. While trolling the actress in a tremendous way. In fact, he objected that Priyanka wrapped a flag colored cloth around her neck. He described it as an "insult" to the tricolor. On this basis, the users criticized him strongly.

प्रियंका चोपड़ा कई दफा ये जाहिर कर चुकी हैं कि वह भले ही अमेरिका में काम कर रही हों और अब अमेरिकन शख्स की पत्नी भी बन गई हों, लेकिन उनका दिल तो भारत में ही बसा है। इस भावना को वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भी जरूर जाहिर करती हैं। हालांकि, एक बार उनका ऐसा करना उन्हीं के लिए मुसीबत जैसा बन गया था और यह सब हुआ था उनके दुपट्टे और लुक के कारण।इस फोटो में प्रियंका डीप कट वाइट स्लीवलेस टॉप और हाई वेस्ट डेनिम जींस पहनी नजर आई थीं। इसके साथ उन्होंने गले पर ट्राईकलर का दुपट्टा लपेटा हुआ था। उन्होंने इसे और हाईलाइट करने के लिए दुपट्टे को एक हाथ से ऊपर की ओर भी उठाया हुआ था। इस तस्वीर के जरिए प्रियंका ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा था कि उनका दिल भारत में ही बसता है।वैसे तो इस फोटो में कुछ भी गलत नहीं था, लेकिन ट्रोलर्स ने इसे भी नहीं बख्शा और उन्होंने एक के बाद एक कई नेगेटिव कॉमेंट्स करते हुए अदाकारा को जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर दिया। दरअसल, उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि प्रियंका ने झंडे के रंग के कपड़े को गले में लपेटा था। उन्होंने इसे तिरंगे का 'अपमान' बताया। इसी बात को आधार बनाते हुए यूजर्स ने उनकी कड़ी आलोचना कर दी।

#PriyankaChopraTroll #15AugustIndependenceDay #PriyankaChopra

Recommended