Coronavirus : Mata Vaishno Devi Yatra 16 August से फिर शुरु होगी, गाइडलाइन जारी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
There is good news for the devotees of Mother across the country. The visit of Mata Vaishno Devi, which was closed for the last five months, will reopen on August 16. The visit of Mata Vaishno Devi was banned in Jammu and Kashmir due to the Corona epidemic ... but now finally it has been allowed to start with the rules again. Jammu and Kashmir administration has announced that the journey of Vaishno Devi will start from August 16. Sri Mata Vaishno Devi Shrine Board had already started its preparations for the journey. To reduce the spread of corona, a cleanliness drive is being conducted in the temple premises.

देशभर के माता के भक्तों के लिए खुशखबरी है। माता वैष्णों देवी की यात्रा जो पिछले पांच महीनों से बंद थी, वह 16 अगस्त को फिर से खुल जाएगी। कोरोना महामारी के चलते जम्मू कश्मीर में माता वैष्णों देवी की यात्रा पर पाबंदी लगी हुई थी...लेकिन अब आखिरकार इसे फिर से नियमों के साथ शूरू करने की इजाजत दे दी गई है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ऐलान किया है कि वैष्णों देवी की यात्रा 16 अगस्त से शूरू होगी। श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी थी। कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है

#JammuKashmir #Katra #MataVaishnoDevi
Recommended