बोकरिया फाल में छह घंटे से फंसे थे आठ लड़के

  • 4 years ago
िर्ज़ापुर-देहात कोतवाली में पर्यटक स्थल बोकरिया फाल पर पिकनिक मनाने गये 8 लोग तेज बरसात के कारण फाल के बीच चट्टानी टीले पर 6 घंटो फसे रहने के बाद रेस्क्यू के जरिये उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।इस बीच रेस्क्यू टीम को भारी बारिश और अंधेरे के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मिर्ज़ापुर के कोतवाली देहात इलाके के प्रसिद्ध बोकरिया फाल पर पिकनिक मनाने आये आठ सैलानी एक टीले पर पिकनिक मना रहे थे।तभी अचानक तेज बरसात की वजह से फॉल में पानी का बहाव तेज हो गया।पानी बढ़ने के कारण सभी आठ लोग चट्टानी टीले पर फस गये।सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया।मगर भारी बारिश और अंधेरे के कारण रेस्क्यू में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।किसी तरह से बारिस बंद होने के बाद सभी आठ सैलानियों को सुरक्षित निकाला लिया गया।बचाये गये सभी आठ सैलानी रामबचन, शिवदास, सोनू ,महेन्द्र, करीमन,सुरेश,रामेश्वर, फलेन्दर देहात कोतवाली के टाड़ गांव के रहने वाले थे।स्थानीय लोगो का कहना है कि शाम।पांच बजे यह लोग पिकनिक मनाने के लिए बकरिया फाल पर पहुचे थे।तभी भारी बारिश की वजह से मुश्किलों में घिर गये जान पर बन आयी।गनीमत थी कि और बारिस नही हुई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।वही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना था। कि सभी लोगो स्थानीय टाँड़ ग़ांव के थे। यहां पर पहाड़ी पर घूमने आए थे।अचानक बारिस हुई और यहां पर फस गये।स्थानीय लोगो ने सूचना दिया पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने सुरक्षित निकाला।

#Mirzapur #JaanParBan #WaterFall

Recommended