कौनसे 'राज' सुशांत की डायरी से गायब हैं?: बॉलीवुड मसाला with Sunita Adhikari (EP-3)

  • 4 years ago
Which secrets are missing from Sushant's Diary?: Bollywood masala with Sunita Adhikari (EP-3)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, सुशांत की डायरी (Sushant Singh Rajput's Diary) सामने आई है, जिसमें उन्होंने साल 2020 की लिए काफी कुछ प्लान किया हुआ था. सुशांत ने 2020 में हॉलीवुड में काम करने से लेकर प्रोडक्शन हाउस खोलने की बात अपनी डायरी में लिखी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जिस सुशांत ने अपनी जिंदगी की लिए इतने बड़े फैसले कर रखे थे, वो भला आत्महत्या कैसे कर सकते हैं? और अगर ये आत्महत्या नहीं है तो कौन है सुशांत की मौत का जिम्मेदार? ये जानने के लिए देखते रहिए बॉलीवुड मसाला with Sunita Adhikari (EP-3)

Recommended