ट्रक को ओवरटेक कर रोका, चालक को अगवा कर कुछ दूर पर छोड़ दिया और ट्रक व नकदी समेत हुए फरार
  • 4 years ago
सुलतानपुर। बुधवार की रात बसखारी थाने के टाण्डा-गाजीपुर मार्ग पर टोल प्लाजा के आगे ट्रक सवार लुटेरों ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करके रोक लिया। गाड़ी के पीछे लग्जरी वाहन से आ रहे बदमाशों ने रोके गये ट्रक के ड्राइवर तथा खलासी को बंधक बना लिया। जब दोनों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। लुटेरों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर दोनों को सुल्तानपुर जिले में हाइवे किनारे फेंक कर ट्रक व नकदी लेकर फरार हो गए। घटनाक्रम के मुताबिक गाजीपुर जिले के बिरनव थाना क्षेत्र के नसरतपुर निवासी दुर्गविजय यादव पुत्र शिवयादव ट्रक चालक है। उसकी ट्रक पर इसी जिले के दुल्लापुर थाने के सोमरवारी नौपुरवा निवासी राजा चौहान पुत्र रमेश चौहान खलासी का काम करता है। बुधवार को दोनों गाजीपुर से ट्रक लेकर अम्बेडकर नगर जिले के टांडा एनटीपीसी से राख लेने जा रहे थे। रात करीब दो बजे वह आजमगढ़ के अतरौलिया टोल प्लाजा से सात किलोमीटर आगे पहुंचे थे। तभी ट्रक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। जब तक चालक व खलासी कुछ समझ पाते पीछे से आयी बिना नंबर की क्वालिस गाड़ी से उतरे असलहाधारी बदमाश उनकी ट्रक पर चढ़ गये और उन्हें बंधक बना लिया। चालक के मुताबिक लुटेरों ने ट्रक की स्टेयरिंग संभाला और डेढ़ घन्टे तक घुमाने के बाद ट्रक चालक व खलासी को जयसिंहपुर कोतवाली के रायबरेली टांडा मार्ग पर भीखूपुर गांव में स्थित पेट्रोल टँकी के समीप सामने धान के खेत में फेंक दिया। गुरुवार की तड़के सुबह पीड़ित किसी तरह पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस दोंनो को कोतवाली ले गई। वही स्थानीय पुलिस दिनभर इस मामले की जानकारी करने से कतराती रही।
Recommended