UP में Computer पर एक गलत कमांड पड़ी भारी जन्माष्टमी पर लाखों घरों मे हुआ अंधेरा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On Wednesday, on Krishna Janmashtami, there was lightning for 8 hours in Uttar Pradesh's capital Lucknow and several districts. When the matter caught fire, it was investigated and it was discovered that power was cut due to wrong command. Electricity was cut off at the same people where smart meters are installed. More than 10 lakh consumers have smart meters installed in the state. The smart meter is monitored from the control room at Shakti Bhawan. Energy Minister Srikanth Sharma has suspended two officials.

कृष्ण जन्माष्टमी पर बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कई जिलों में 8 घंटे तक बिजली गुल रही। मामले ने तूल पकड़ा तो जांच की गई तो पता चला गलत कमांड देने की वजह से बिजली कटी थी। बिजली उन्हीं लोगों के यहां कटी थी जहां स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं। प्रदेश में 10 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं। स्मार्ट मीटर पर शक्तिभवन में बने कंट्रोल रूम से नजर रखी जाती है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

#UttarPradesh #SmartMeter #ShrikantSharma

Recommended