जब एक्शन में सडकों पर दिखे डीएम

  • 4 years ago
प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर डीएम-एसपी बेहद सख्त नजर आ रहे हैं । शासन प्रशासन के जागरूकता अभियान के बाद भी नागरिक कोविड-19 का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं । जिसके चलते आज डीएम ने सड़क पर पैदल चलकर सघन चेकिंग के दौरान रोडवेज बसों में चढ़कर यात्रियों की भी हकीकत परखी है । कोविड 19 का उल्लंघन करने के मामले में जिले में 1 सैकड़ा से अधिक वाहन स्वामियों का चालान कर आने वाले समय के लिए हिदायत दी गई है । डीएम-एसपी की इस बड़ी कार्यवाही से कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है ।

महोबा के परमानन्द चौक पर आम लोगों के साथ रोडवेज बसों में यात्रियों को कोविड -19 के प्रति जागरूक करने के लिए डीएम बस में सवार हो गए । इस दौरान उन्होंने यात्रियों के साथ चालक परिचालक को भी कोविड 19 का पाठ पढ़ाया है । वैश्विक महामारी के बावजूद नागरिको में जागरूकता की बेहद कमी को लेकर डीएम बेहद सख्त नजर दिखाई दिए । आम जनमानस को घातक बीमारी से बचाने के लिए मुख्यालय के चौक पर डीएम ने ड्यूटी में तैनात दरोगा को सख्ती बरतने के निर्देश दिए । उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कोविड 19 का उल्लंघन करने वाले हर व्यक्ति का चालान करने के साथ साथ बीमारी के प्रति जागरूक करें । यहीं नहीं इस दौरान बिना मास्क के बाइक से जा रहे एक पुलिसकर्मी का भी चालान काट दिया गया !

#Mahoba #MahobaDM #Nirikshan

Recommended