भले जांच में समय लगे पर किसी निर्दोष को दोषी न बनाएं : विक्रम सिंह

  • 4 years ago
क्‍या सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच होनी चाहिए? क्या रिया भूत-प्रेत में यकीन रखती हैं? रिया की पढ़ाई को लेकर घरवालों ने क्यों बोला था झूठ? 6 महीने पहले सुशांत के फ्लैट बदलने के पीछे की कहानी? आखिर क्या है सुशांत केस में रिया एंड फैमिली का कनेक्शन? इस मुद्दे पर शिवसेना नेता विक्रम सिंह ने कहा, मुंबई पुलिस सुशांत मामले में जांच कर रही है. श्रीदेवी के मामले में बोनी कपूर का नाम सामने आ रहा था, लेकिन पुलिस जांच में कुछ नहीं निकला. भले जांच में समय लग जाए, लेकिन किसी निर्दोष को दोषी नहीं बनाना चाहिए. मुंबई पुलिस नंबर वन पुलिस है उसने कई बड़े-बड़े मामले सुलझाए हैं.
#JusticeForSushant #DeshKiBahas