हमारा किसी सियासी पार्टी से कोई नाता नहीं रहा : मुनव्‍वर राणा

  • 4 years ago
मुनव्‍वर ने कहा, हमारा किसी सियासी पार्टी से कोई नाता नहीं रहा. मेरी राय गलत हो सकती है, लेकिन मैं कोई बात कह रहा हूं तो इसका यह मतलब नहीं है कि इसके पीछे कोई और है. मैंने केवल यह कहा, आस्‍था दिलों का मामला है. पिछले 27 साल में मामला इतना आगे बढ़ बढ़ गया कि हिन्‍दुस्‍तान में रहना दुश्‍वार हो गया. 
#मुनव्वर_राणा_जवाब_दो #DeshKiBahas #MunawwarRana #ayodhyaramtemple

Recommended