Janmashtmi 2020 : जन्माष्टमी पर कान्हा को लगाएं धनिए की पंजीरी का भोग | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Sri Krishna Janmashtami is being celebrated on 11 and 12 August across the country. On this occasion, the devotees celebrate the birth anniversary of Krishna and on this day, keeping fast, Nandlala is worshiped with the entire law. There is a tradition of offering 56 bhog to Shri Krishna on the day of Janmashtami… but the most special of these is the enjoyment of coriander registries. On Krishna Janmashtami, people make coriander registries to maintain peace and tranquility in their homes. It is believed that Bal-Gopal is most fond of coriander registries. Kanha gets delighted by indulging in coriander registries.

देश भर में 11 और 12 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इस मौके पर भक्त कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं और इस दिन व्रत रखकर पूरे विधि-विधान से नंदलाला की पूजा की जाती है. जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण को 56 भोग लगाने की परंपरा है... लेकिन इनमें सबसे खास है धनिए की पंजीरी का भोग. कृष्ण जन्माष्टमी पर लोग अपने घरों में सुख-शांति बनाए रखने के लिए धनिए की पंजीरी बनाते हैं।माना जाता है कि बाल-गोपाल को धनिए की पंजीरी सबसे ज्यादा प्रिय है.धनिए की पंजीरी का भोग लगाने से कान्हा प्रसन्न हो जाते हैं।

#Janmashtmi2020 #Janmashtami #KrishnaJanmashtami
Recommended