समूह में लोन फर्जीवाडा, लोगों के पैसे लेकर चंपत
  • 4 years ago
झांसी में फर्जीवाड़ा कर समूह का लोन देने वाला व्यक्ति लोगों के पैसे लेकर चंपत। मामला झांसी का है, जहां पर समूह में लोन देने के बहाने से लोगों से पैसे ऐठ कर लोगों को गुमराह कर प्रत्येक व्यक्तियों से ₹ 4000 प्रति सदस्य लगभग 30 सदस्यों से पैसा एकत्रित कर राजेश सोनी नामक व्यक्ति यशोदा कांपलेक्स 1010 ग्वालियर रोड मुंसिपिल महाला सिविल लाईन झांसी यूपी 28 4001 मैं अपना ऑफिस बनाकर काम करता था और भाई लोगों को गुमराह कर समूह में लोन देने के नाम पर पैसे लेकर फरार हो गया। साथ ही राजेश सोनी नामक व्यक्ति ने अपनी कंपनी में लोगों को 30 ₹30000 लेकर नौकरी पर रखा था। अपनी कंपनी में वर्कर के रूप में काम दिया था। कंपनी का नाम मनी माइक्रो फाइनेंस के नाम से ग्रुप बनाकर समूह में लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी कर लगभग लोगों के 6 से 7 लाख रुपए लेकर पैसा लेकर चंपत हो गया। जिस की शिकायत लेकर लोग झांसी सीओ सिटी के पास पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर फर्जीवाड़ा करने वाली मनी माइक्रो फाइनेंस नामक फर्जीवाड़ा करने वाली गिरोह के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की। 
Recommended