Coronavirus: दुनियाभर में 2 Crore से ज्यादा लोग संक्रमित, WHO के बयान से जगी उम्मीद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The coronavirus pandemic chalked up another horrific milestone Monday as the world surpassed 20 million recorded cases of infection from the tiny killer that has upended life just about everywhere. The number as of 2215 GMT was 20,002,577 cases, with 733,842 deaths recorded, according to an AFP tally of official sources.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस अभी भी घूम रहा है और अधिकांश आबादी अभी भी इसकी चपेट में आ सकती है. WHO की कोविड-19 मामलों की टेक्निकल प्रमुख डॉक्टर मारिया वैन केर्खोव ने कहा कि अब ये लगभग स्पष्ट है कि कोविड-19 कोई मौसमी वायरस नहीं है और इससे निपटने के लिए काफी तैयारी की ज़रूरत है. उधर WHO चीफ टेड्रोस एडनहॉम ने कहा कि किसी भी महामारी से निपटने के लिए कभी देर नहीं होती और अगर अब भी सही से कोरोना के खिलाफ लड़ा जाए तो उम्मीद की किरण नज़र आ सकती है.

#Coronavirus #WHO #TedrosGhebreyesus