Jammu Kashmir : दो जिलों में 15 August के बाद शुरू होगी 4G Internet Service | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The trial of 4G Internet service will begin after August 15 as a trial in each district of Jammu and Kashmir Valley. The central government told the Supreme Court on Tuesday that the ban on 4G internet service will be lifted from August 15 on the basis of trial in two districts of Jammu and Kashmir .. Attorney General KK Venugopal appearing on behalf of the center told the court That areas where 4G services can be started will be identified and then 4G services will be given, Keort has praised the Centre's move. The Attorney General told the court that some areas are subject to strict monitoring of internet restrictions. Can be done on the basis of testing in selected areas

जम्मू और कश्मीर घाटी के एक-एक जिले में ट्रायल के तौर पर 15 अगस्त के बाद 4G इंटरनेट सेवा का ट्रायल शुरू होगा. केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि 4जी इंटरनेट सेवा पर से बैन जम्म-कश्मीर के दो जिलों में ट्रायल के आधार पर 15 अगस्त के बाद से हटा लिया जाएगा..केंद्र की तरफ से पेश अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया कि जिन क्षेत्रों में 4जी सर्विस शुरु की जा सकती है उनकी पहचान की जाएगी और फिर 4 जी सेवाएं दी जाएंगी,केोर्ट ने केंद्र के इस कदम की सराहना की है।अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट को बताया कि कुछ क्षेत्रों में सख्त निगरानी के अधीन इंटरनेट प्रतिबंधों को चयनित क्षेत्रों में परीक्षण के आधार पर किया जा सकता है

#JammuKashmir #4GInternet
Recommended