जेल में कोरोना अटैक, 191 कैदी निकले कोरोना पाजिटिव, मचा हड़कम्प

  • 4 years ago
जेल में कोरोना अटैक, 191 कैदी निकले कोरोना पाजिटिव, मचा हड़कम्प
यूपी की बस्ती जिला जेल (Basti Jail) में 191 कैदी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं। जेल के दो मंजिला बैरक को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward)। सभी कैदी जेल में ही किये गए आइसोलेट। प्रशासन ने कहा हालत हुई गंभीर तो भेजे जाएंगे अस्पताल।
बस्ती. कोरोना वायरस महामारी से यूपी के जेल भी नहीं बच पाए हैं। बलिया, वाराणसी, गोरखपुर और सोनभद्र के बाद अब बस्ती जेल पर कोविड अटैक (COVID Attack) से हड़कम्प मच गया है। बस्ती जिला जेल (Basti Jail) में एंटीजन किट से हुई जांच में 191 कैदी कोरोना पाजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इन कैदियों को वहां अलग-थलग कर दिया गया है। जेल में ही उनके लिये अस्थायी आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) बनाकर उन्हें वहां शिफ्ट कर दिया गया है।

बीते मार्च महीने में ही जब कोरोना वाारस संक्रमण ने देश में पांव पसारना शुरू किया तभी जेल प्रशासन को हाई अलर्ट किया गया था। जेलों में बाकायदा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सेनेटाइजेशन (Senetisation) जैसी सुविधाएं देने के साथ ही मुलाकात भी बंद करा दी गई थी। जेल में पीसीओ सुविधा के जरिये कैदियों की परिजनों से बात कराने की व्यवस्था कर दी गई। इतना ही नहीं महर्षि विद्या मंदिर मड़वानगर में अस्थाई जेल भी बना दिया गया। एहतियात के तौर पर जेल में आने वाले कैदियों को पहले अस्थायी जेल में रखने के बाद उनमें संक्रमण न होने की पुष्टि होने के बाद मुख्य जेल में भेजे जाने की प्रक्रिया अपनायी गई। हालांकि इसी बीच बीते 16 जुलाई को अस्थायी जेल की व्यवस्था समाप्त कर दी गई। 26 जुलाई को जांच कराई गई, जिसमें एक कैदी को लक्षण के आधार पर बस्ती मेडिकल कालेज भेजा गया।

जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को एक बार फिर बस्ती जेल में कैदियों की एंटिजन किट (Antigen Kit Test) से जांच कराई गई। जिला कारागार में लगे कैम्प में 374 कैदियों की जांच हुई, जिसमें 191 कोरोना पाजिटिव पाए गए। एक साथ इतने कैदियों की रिपोर्ट पाजिटिव पाए जाने पर जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। बड़ी बात यह कि पाजिटिव पाए गए कैदियों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग की सहायता से जेल की दो मंजिला बैरक नंबर नौ को अस्थायी आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया। पाजिटिव आए सभी कैदियों को इसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। बताते चलें क वराणसी, सोनभद्र, आजमगढ और बलिया आदि जिलों में भी जेलों में कैदी संक्रमति पाए जा चुके हैं। बलिया में तो एक 169 कैदी संक्रमित पाए गए थे।

#Basti #JilaJel #Corona

Recommended