महिला हेल्पलाइन 181 के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं होने से परेशान
  • 4 years ago
महिला हेल्पलाइन 181 के कर्मचारियों को एक वर्ष से वेतन का भुगतान नहीं होने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से समस्या के निराकरण का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से 27 जुलाई को महिला हेल्पलाइन 181 सेवाएं चालू रखने तथा कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान संबंधी आदेश जारी हो गया था। परंतु शासनादेश जारी होने के 15 दिन बाद भी कर्मचारियों का भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने मुख्य सचिव से महिला कर्मचारियों के वेतन का तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराने और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब के लिए उत्तरदायित्व निर्धारित करने की मांग की है।
Recommended