तीन अंतर्जनपदीय इनामिया शातिर चोर गिरफ्तार

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुअसं 276/20 धारा 2(बी)1/3 यूपी गैगस्टर एक्ट थाना फरधान में वांछित एवं क्रमशः 15,000 रू, 10,000रू एवं 10,000रू के इनामिया 03 शातिर अंतर्जनपदीय शातिर चोरों मो असलम, चाँद बाबू एवं नूर मोहम्मद को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के दौरान आज दिनांक 08/08.08.20 को कोतवाली सदर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 03 शातिर व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित व इनामी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना फरधान के मुअसं- 276/2020 धारा 2(बी) (1)/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित अपराधी है।

Recommended