Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 22 लाख के पार, 62,064 नए केस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona infection is spreading its wings rapidly in India. The total number of infected in the country has crossed 22 lakh. According to the latest data of the Health Ministry, so far 22 lakh 15 thousand 74 people have been infected with corona in the country. Of these, 44,386 people have died, while 15 lakh 35 thousand people have also recovered

भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 22 लाख 15 हजार 74 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 44,386 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लाख 35 हजार लोग ठीक भी हुए हैं

#Coronavirus #Covid19

Recommended