Coronavirus : Delhi में फिर बढ़ रहे हैं Corona Case,Satyendra Jain ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In the month of July in the country's capital Delhi, the speed of corona virus started decreasing ... But the number of new cases is increasing once again for the last few days. On Saturday, 1,404 new cases were reported from the nation's capital and 16 patients died. However, Delhi Health Minister Satyendra Jain says that the trend of Kovid affairs is decreasing in the capital. He held outsiders responsible for the escalation of the case.

देश की राजधानी दिल्ली में जुलाई के महीने में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने लगी थी...लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर नए मामलों की संख्‍या बढ़ रही है। शनिवार को देश की राजधानी से 1,404 नए मामले सामने आए हैं और 16 मरीजों की मौत हुई। हालांकि दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन का कहना है कि राजधानी में कोविड मामलों का ट्रेंड कम हो रहा है। उन्‍होंने मामले बढ़ने के पीछे बाहरी लोगों को जिम्‍मेदार ठहराया।

#Coronavirus #Delhi #SatyendraJain
Recommended