Rajasthan Crisis: Ashok Gehlot ने किया जीत का दावा, कहा- BJP में फूट पड़ गई है | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has accused the Bharatiya Janata Party (BJP) of trying to destabilize the government. CM Ashok Gehlot, who arrived in Jaisalmer, said on Sunday that BJP MLAs are going to the impoundment, their poll has now been opened. Ashok Gehlot said that there is anger in every house against BJP leaders and those who have left our party. I believe they also understand this and most of them will return to us.

राजस्थान में जारी सियासी संकट और 14 अगस्त से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है। राजस्थान की राजनीति ने अब नया मोड़ लिया है। कांग्रेस के बाद अब बीजेपी अपना कुनबा बचाने में जुटी है. बीजेपी ने भी अपने 20 विधायकों को गुजरात भेज दिया है. तो वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोला है.

#RajasthanPoliticalCrisis #AshokGehlot #BJP

Recommended