रिमझिम बारिश ने किसानों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान
  • 4 years ago
सुलतानपुर । करीब सप्ताह भर से भीषण उमस भरी गर्मी झेल रहे जिले वासियों को रिमझिम बारिश ने चिपचिपाती उमस से राहत दी है । मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बरसात होने के आसार की भविष्यवाणी की है । वहीं कृषि विशेषज्ञों ने बारिश को फसलों के काफ़ी लाभदायक सिद्ध की बात कही है ।

एक सप्ताह से भीषण गर्मी वह भी चिपचिपाती गर्मी झेल रहे जिलेवासियों के लिए शनिवार की शाम और रविवार की सुबह राहत लेकर आई ,जब आसमान में छाए काले बादलों ने रिमझिम बारिश शुरू कर दी । मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में भी बारिश होने का अनुमान लगाया है । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं वायुमंडल में नमी अधिकतम 95 और न्यूनतम92 प्रतिशत रही । इस 3:5 किमी 1प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चलीं ।

यह बारिश फसलों के लिए है बहुत उपयोगी

पिछले दो दिनों से हुई रिमझिम बारिश फसलों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुई है । जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार कहते हैं कि यह बारिश धान की फसलों के लिए तो रामबाण औषधि साबित होगी । उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने पौधरोपण किया है उनके लिए भी यह बारिश बहुत उपयोगी साबित होगी

#Sulatapur #Barish #Mausam #Kisan
Recommended