BakraEid ka Siyasi Tohafa || बकराईद का सियासी तोहफा || NAT7 || NewsAllTime ||

  • 4 years ago
सेक्युलर मुल्क़ भारत में मुस्लिमों को ईदी के रूप में दो शानदार तोहफ़ा मिला.....
राजस्थान के झुंझुनूं के कोलिन्डा निवासी मोहसिन खान के रूप में...
दूसरा लुकमान को लिंच कर एक शानदार तोहफ़े के रूप में दिया है....

जब सारी दुनिया ईद-ऊल-अजहा के दिन जानवरों की कुर्बानी दे रहा था ......
तब मोहसिन खान भारत की सरहद की हिफाज़त के लिए दुश्मन की फौज से लड़ते हुए अपने आप की देश के लिए कुर्बानी दे दिया, दूसरा लुकमान को लिंच कर एक शानदार तोहफ़े के रूप में दिया है |

लुकमान को जबरदस्ती "जय श्री राम" कहने के लिए दबाव बना गया....
यह घटना देश की राजधानी से सटे राज्य हरियाणा के शहर गुरुग्राम में एकबार फिर गौरक्षकों की हैवानियत देखने को मिली है |
गौरक्षकों के आतंकवादी का एक दल ने गौमांस तस्करी के शक में आठ किलोमीटर तक एक गाड़ी का पीछा किया और उस गाड़ी को ओवर टेक के जरिए गुड़गांव के गुरुग्राम में गाड़ी रोककर आरोप लगाया कि ये गोमांस ले जा रहा है |
ड्राइवर लुकमान की बुरी तरह पिटाई कर दी,गौरक्षक आतंकवादीयों ने ड्राइवर लुकमान पर हथौड़ों से हमला किया और बीच सड़क पर घसीट-घसीट कर मारा, इस दौरान वहां मौजूद न तो भीड़ ने उसे बचाने की कोशिश की और न ही हरियाणा पुलिस ने मामले में दखल दिया, ड्राइवर लुकमान पुलिस की मौजूदगी में पिटता रहा और पुलिस तमाशबीन बनी रही |

बाद में पुलिस पीड़ित ड्राइवर लुकमान को उसकी गाड़ी समेत आठ किलोमीटर पीछे बादशाहपुर गांव ले गई जहां से गौरक्षकों रूपी आतंकियों ने उसका पीछा करना शुरू किया था, वहां पहुंचने पर फिर पुलिस ने लुकमान को लिंचीग के लिए पुलिस से अपने कब्जे में लेकर हथौड़ा से फिर पिटाई शुरू कर दी पुलिस और भीड़ के सामने लुकमान पर हथौड़े से दनादन वार कर उसके शरीर को कई जगह से फ़्रैक्चर कर के कई टुकड़ों में कर दिया गया |

गौआतंकियों द्वारा लुकमान के हथौडियो से टुकड़े करने के बाद भी लुकमान की गाड़ी से मांस का एक टुकड़ा तो नही मिला लेकिन भारत देश का एक मरा हुआ के चारो गिरे हुए पिलर औऱ आईन की लाश ज़रूर थी साथ ही भारत देश सेक्यूलरिज़्म का जनाज़ा ज़रूर मिला |

लुकमान पर हो रहे लिंचीग से अब साफ जाहिर होता है कि पुलिस वालो के मिली भगत से गोरक्षा नामक आतंकी पैदा किए जा रहे हैं जो चोला धर्म का चोला पहन के क़ानून को अपनी रखैल बना लिया है |