Rahul Gandhi बोले-जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं, संयोग नहीं प्रयोग है | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Congress leader Rahul Gandhi said on Saturday that on the 78th anniversary of the Quit India movement, Mahatma Gandhi's slogan of "do or die" will have to be given a new meaning -- "fight against injustice, don't be afraid". The Quit India Movement was launched by Mahatma Gandhi at the Bombay session of the All-India Congress Committee on August 8, 1942, demanding an end to the British rule in India.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट से विजय माल्या की फाइल गायब होने को लेकर उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं। माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी...। ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है। राहुल गांधी मोदी सरकार पर भारत-चीन तनाव को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगातार लगा रहे हैं।

#RahulGandhi #PMNarendraModi #AugustKranti #OneindiaHindi

Recommended