सपा नेता की गुंडई का एसपी ने किया खुलासा

  • 4 years ago
- प्रतापगढ़ मे सपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है ,जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,ताज़ा मामला पट्टी कोतवाली के मुजाही बाज़ार की है ,जहा आसपुरदेवसरा थाने का टॉपटेन अपराधी ,व सपा नेता सभापति यादव कल पट्टी इलाके के मुजाही मे कोविड के नियम कानून को ताक पर रख कर दो पक्षो के बीच अशांति फैलाने के लिए यादव का पक्ष लेते हुए पंचायत कर रहा था ,जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची तो आरोप है की सपा नेता व थाने का टॉपटेन अपराधी ने पुलिस से अभढ़्र्ता करते हुए नोक -झोक करने लगा ,सपा नेता के गुर्गों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी ,वही अवैध और लाइन्सेंसी राइफल लेकर फायरिंग कर दहसत फैलाने वाले सपा नेता के दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,उनके पास से तीन राइफल ,एक तमचा,एक दो नाली बन्दूक ,और एक कार भी बरामद कर लिया ,जबकि ब्लॉक प्रमुख पति व सपा नेता मौके देख फरार हो गया ,पुलिस ने इस मामले मे टॉपटेन अपराधी ब्लॉकप्रमुखपति सभापति यादव समेत 26 लोगो पर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला सहित तमाम संगीन धाराओ मे केस दर्ज किया है


आपको बताते चले की बीती 3 तारीख को मुजाही बाज़ार मे पोस्टर लगाने को लेकर राज सिंह और हरीशंकर यादव मे मारपीट और फायरिंग हो गयी ,जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करा लिया ,लेकिन 6 तारीख को तीन लग्जरी गाड़ियो के साथ दो दर्जन गुर्गों से लैस होकर सपा नेता सभापति यादव गाव पहुच गए ,जिसके बाद हरीशंकर यादव के यहा यादवों को इंकठा कर ठाकुर पक्ष के यहा हमला बोल दिया ,सूचना पर पहुची पुलिस के साथ भी अभ्रदता की गयी ,पुलिस पर जन से मारने की नियत से फायरिंग भी की गयी,वही फायरिंग कर रहे दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया