KXIP Co-Owner Ness Wadia says One Corona case & IPL Could be doomed in UAE | Oneindia Sports

  • 4 years ago
Instead of speculating on the IPL 2020's title sponsorship, Kings XI Punjab co-owner Ness Wadia says the focus must be on ensuring that not a single coronavirus case is reported during the event, which according to him, is set to be the "best ever". Though the BCCI has not confirmed that Chinese mobile phone maker Vivo has pulled out of title sponsorship for this season, it is likely that the company will back out from the Rs 440 crore per year contract at least this season given the soaring Sino-India diplomatic tensions.

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने बड़ा बयान दिया है. आगामी आईपीएल सीजन को लेकर नेस वाडिया ने कहा है कि अगर एक भी कोरोना केस आया तो आईपीएल बर्बाद हो जाएगा. इसलिए, सब कुछ सही तरीके से मैनेज करना होगा. आईपीएल के मालिकों की बैठक में नेस वाडिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, " ‘काफी अटकलें चल रही हैं. मुझे लगता है कि यह सब बेकार है. हम केवल एक चीज जानते हैं कि आईपीएल हो रहा है. हम खिलाड़ियों और इसमें शामिल होने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा के बारे में बहुत ज्यादा चिंतित हैं. अगर एक भी मामला सामने आ जाता है तो आईपीएल बरबाद हो सकता है.’’

#IPL2020 #IPL #BCCI

Recommended