Loan Moratorium पर Raghuram Rajan बोले- बंद नहीं हुआ तो Financial Crisis का खतरा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
With the implementation of the lockdown in the country due to the Corona crisis, relief was also given to repay the loan moratorium. But former RBI Governor Raghuram Rajan has warned on this relief. And has said that banks should immediately dismantle the facility of moratorium. Reminding him of the microfinance of Andhra Pradesh, he said that if banks do not stop this facility, then a similar crisis may arise in a few days. The facility of the moratorium is currently until 31 August.

कोरोना संकट के कारण देश में लॉकडाउन लागू होने के साथ ही लोन मोरेटोरियम चुकाने पर भी राहत दी गई थी. लेकिन इस राहत पर RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चेताया है. और कहा है कि बैंकों को मोरटोरियम की सुविधा तुरंत खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने आंध्र प्रदेश के माइक्रोफाइनेंस की याद दिलाते हुए कहा कि अगर बैंक ये सुविधा नहीं बंद करते हैं तो कुछ दिनों में फिर उसी तरह का संकट पैदा हो सकता है. मोरटोरियम की सुविधा फिलहाल 31 अगस्त तक है.

#RaghuramRajan #LoanMoratorium #oneindiahindi

Recommended