गवाही देने की रंजिश में युवक पर चाकू से हमला

  • 4 years ago
गवाही देने की रंजिश में युवक पर चाकू से हमला

- धमकियों के बारे में उलाहना देने शास्त्रीनगर सेक्टर-जी स्थित घर पहुंचा था घायल

जोधपुर.

पारिवारिक झगड़े में विपरीत गवाही देने की रंजिश में शास्त्रीनगर सेक्टर-जी स्थित मकान के बाहर बुधवार शाम एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह के अनुसार सेक्टर-जी निवासी युधिष्ठिर गहलोत (२६) ने कुछ समय पहले क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ गवाही दी थी। इसको लेकर वह युवक उससे रंजिश रखे हुए हैं। उसने कई बार उसे धमकियां भी दी थी। इन धमकियों के बारे में युवक की पत्नी को अवगत कराने के लिए युधिष्ठिर शाम को उसके घर पहुंचा। अंदर जाने से पहले ही आरोपी ने उसे रोक लिया और झगड़ा करने लगा। इस दौरान उसने चाकू से युधिष्ठिर की पीठ में घातक वार कर दिया। उसके खून निकलने लगा और वह नीचे गिर गया। आस-पास के लोगों ने घरवालों को सूचना देकर घायल को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हमले के संबंध में देर रात तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

हमलावर के खिलाफ दी थी गवाही
जानकारी के अनुसार युधिष्ठिर सिंह व चाकू से हमले का आरोपी कुछ ही दूरी पर रहते हैं। आरोपी युवक की पत्नी व साली में झगड़ा हुआ था। मामला पुलिस तक जा पहुंचा था। उसकी साली ने बहन व उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसमें युधिष्ठिर ने उसके खिलाफ गवाही दी थी।

Recommended