बीजेपी नेता ने एक सांस में बोला सियाराम-सियाराम, वीडियो हुआ वायरल

  • 4 years ago
मेरठ। एक सांस में 75 बार से अधिक बार कमल-कमल और नमो-नमो बोलकर सुर्खियों में आए मेरठ के भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने राम नाम और सियाराम- सियाराम का लगातार उद्घोष किया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के दौरान विनीत शारदा ने मेरठ के भोलेश्वर मंदिर में भक्तों के साथ राम भजन किया। वहीं विनीत शारदा ने इस खुशी के मौके पर 501 किलो लड्डू घर- घर बंटवाए। इसके अलावा शारदा ने घर-घर जाकर पांच-पांच दीपक का वितरण भी किया। मीडिया से बातचीत के दौरान ही वे सियाराम, सियाराम, सियाराम, सियाराम का जाप करने लगे। एक मिनट से अधिक समय तक वे सियाराम का जाप करते रहे। भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए सभी सपनों को पूरा करने वाला है।