Sabse Bada Mudda: अयोध्या धाम में जय श्री राम, देखें खास रिपोर्ट

  • 4 years ago
आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका लोग सैंकड़ों वर्षों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में खुशियों का माहौल है. आलम यह है कि देश में दिवाली से पहले दीपावली सा माहौल है. अयोध्या नगरी मंगलवार सूर्यास्त होते ही जगमग रोशनी (Lights) से नहा उठी. मंगलवार को रोशनी में नहाया शहर बुधवार रात तक जगमग रहेगा. अयोध्या धाम में 3,51,000 दिए जलाए गए हैं. राम की पैड़ी समेत अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए. अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में दिये जल रहे हैं
#Ayodhya #Rammandir #Rammandirbhoomipujan

Recommended