राम के काल्पनिक होने पर रागिनी नायक और केके शर्मा भिड़े

  • 4 years ago
भूमि पूजन से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि भारतवासियों के लिए आज बहुत ही हर्षोल्लास का समय है. हमारे देश के कण-कण में भगवान राम व्याप्त हैं सिया राम किसी भी सीमा या विरोध से परे हैं. ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने एक दस्तावेज दिया था जिसे हमने दुरुस्त भी किया था. इस पर बीजेपी के केके शर्मा ने कहा कि रागिनी नायक पहले भी मेरे साथ टीवी डिबेट पर झूठ बोला था और राम के साथ काल्पनिक शब्द जोड़ा था.