सत्ता पक्ष अब देश में राम राज्य लाए : संजय कुमार

  • 4 years ago
राम मंदिर भूमिपूजन से पहले देश की बहस में दर्शक संजय कुमार सक्सेना ने कहा कि अब हमारा जो सत्ता पक्ष है उसके ऊपर ये जिम्मेदारी आ जाती है कि जैसे भगवान राम ने दुष्टों का संहार किया था वैसे ही इस सरकार को भी दुष्टों का संहार कर रामराज लाना चाहिए. जो लोग सत्ता में 70 सालों से थे वो तब कहां थे जब भगवान राम टेंट में थे.

Recommended