कभी नहीं हो पाएगा Corona Virus का इलाज? WHO के इस बयान से हैरान हुई दुनिया!

  • 4 years ago
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ टेड्रोस एडोनोम ने कहा कि उम्मीद है कि कोविड-19 की वैक्सीन मिल जाए लेकिन अभी इसकी कोई अचूक दवाई नहीं है और संभव है कि शायद कभी ना हो। ऐसा पहली बार नहीं है जब टेड्रोस का इस तरह का बयान सामने आया हो, इससे पहले भी कई बार वो कह चुके हैं कि शायद कोरोना कभी ख़त्म ही ना हो और इसी के साथ जीना पड़े. इससे पहले टेड्रोस ने कहा था कि कोरोना दूसरे वायरस से बिल्कुल अलग है क्योंकि वह ख़ुद को बदलते रहता है। WHO प्रमुख ने कहा था कि मौसम बदलने से कोरोना पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कोरोना मौसमी नहीं है।
#WHO #CoronaVirus #COVID19

Recommended