बिजनौर: सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए निकली अनियंत्रित कार, तीन की मौत

  • 4 years ago
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां एक घायल मजदूर की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Recommended