BCCI hasn’t paid Indian cricketers their dues for close to 10 months | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
BCCI hasn’t paid some of the world’s richest cricketers their dues for close to 10 months now. The BCCI’s 27 elite contracted players are yet to receive the first of the quarterly installments due since October last year.

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने 10 महीने से दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों को भुगतान नहीं दिया है। बीसीसीआइ ने साल 2020 की शुरुआत में 27 क्रिकेटरों के साथ करार किया था, लेकिन किसी भी खिलाड़ी को तीन-तीन महीने के अंतराल पर मिलने वाली किस्तों में से पहली किस्त भी नहीं मिली है। पिछले साल अक्टूबर के बाद से ही बोर्ड पर खिलाड़ियों की राशि बकाया चल रही है।

#BCCI #IndianTeam #Indiancricketerssalary

Recommended