ग्राम धाराखेड़ी में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

  • 4 years ago
शाजापुर के समीपस्थ ग्राम धाराखेड़ी में 27 से जुलाई को घर से लापता युवक धर्मेंद्र पाटीदार का शव उसी के खेत पर मिला था। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया था। शनिवार को कोतवाल पुलिस थाना पर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि धर्मेंद्र पिता माखन पाटीदार की हत्या के मामले में पुलिस को जो साक्ष्य मिले थे, उसके अनुसार गांव के ही कमल पिता भेरुलाल प्रजापति और रामेश्वर पिता श्रीराम सौराष्ट्रीय की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने इन दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों युवकों ने धर्मेंद्र पाटीदार की हत्या करना कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि धर्मेंद्र पाटीदार के बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 2 लाख रुपए जमा थे, जिसकी सूचना इन दोनों को थी, दोनों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से पहले धर्मेंद्र पाटीदार का बैंक आफ इंडिया से एटीएम बनाया और जब गांव में एटीएम आया तो उन्होंने उस एटीएम को अपने पास ही रख लिया। एटीएम एक्टिव करने के लिए उन्हें धर्मेंद्र के मोबाइल में ओटीपी की आवश्यकता पड़ी तो दोनों आरोपियों ने धर्मेंद्र को उसी के खेत पर बुलाकर उसे शराब पिलाई और नशे में रस्सी से उसका गला घोट दिया। आरोपियों ने मृतक धर्मेंद्र के मोबाइल का उपयोग कर ओटीपी प्राप्त कर एटीएम एक्टिव किया और उसके खाते से 20 हजार रूपए निकाल लिए। जिसकी जानकारी साइबर सेल को लग गई थी। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में उपयोग की गई रस्सी मृतक धर्मेंद्र का मोबाइल एटीएम कार्ड और 20 हजार रूपए बरामद किए हैं। 

Recommended