Ayodhya में बनने वाली नई मस्जिद Babar के नाम पर नहीं होगी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A trust has been set up to build a mosque in Ayodhya, in line with the November 2019 order of the Supreme Court in the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid title dispute case. There will be 15 members on the trust. The trust has been named the ‘Indo Islamic Cultural Foundation’.

बाबरी मस्जिद के एवज में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का नाम अब बाबरी मस्जिद नहीं होगा. ये जानकारी मस्जिद के लिए बने ट्रस्ट ने दी है. मस्जिद के अलावा उस जमीन पर क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर भी बनाया जाएगा. ट्रस्ट के एक सदस्य का कहना है कि मस्जिद का नाम मायने नहीं रखता है. मस्जिद खुदा का घर होता है, ऐसे में उसका नाम किसी राजा के नाम पर हो या रंक के नाम पर, ये मायने नहीं रखता है.

#Ayodhya #BabriMasjid #RamTemple #OneindiaHindi

Recommended