IPL 2020 : MS Dhoni led Chennai Super Kings may leave to UAE for IPL on 10th Aug | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
As per a report in ESPNcricinfo, CSK players have been asked to report to Chennai first, following which they will leave for Dubai via a charter flight only after approval from the Indian government. The IPL Governing Council will meet on August 2 to finalise the schedule and other key arrangements for the tournament. Also, the Standard Operating Procedures (SOPs) around securing eight teams for 51 days across three venues will be formally established in that meeting.

19 सितंबर से आईपीएल सीजन 13 शुरू होने जा रहा है. और इस बीच जो बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. वो ये कि आईपीएल की तैयारियों के लिए सबसे पहले तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम युएई रवाना होने वाली है. एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स टीम बाकी सभी टीमों के मुकाबले सबसे पहले यूएई पहुंचेगी. गल्‍फ न्‍यूज के मुताबिक चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम अगस्‍त के दूसरे हफ्ते यानी 10 तारिख को यूएई पहुंचेगी, जबकि बाकी टीमें तीसरे सप्‍ताह में पहुंचेगी. दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10 अगस्त तक वहाँ पहुंचकर अपना ट्रेनिग कैम्प लगाना चाहती है.

#ChennaiSuperKings #MSDhoni #IPL2020
Recommended