IPL 2020 : Franchises set to bring South African Player to UAE via Chartered Plane | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Speaking to IANS, an official of one of the franchises said that it is an idea that has been discussed informally and a final call will be taken once the IPL Governing Council (GC) meets on Sunday and gives the franchises a roadmap on the way forward going into the 13th edition of the league. air travel restrictions on in the Rainbow Nation due to the increase in coronavirus cases, IPL teams are willing to pool in to get them all to fly into UAE on a chartered plane.


पिछले दिनों एक बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया था. कहा जा रहा था कि हो सकता है आईपीएल सीजन 13 के शुरुआती मैचों में साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ी हिस्सा न ला सके. साथ में ही कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ी भी आईपीएल के शुरूआती मैच खेलने से वंचित हो सकते हैं. पर इस बार एक और मीडिया रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है और कहा जा रहा है कि साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ियों को विमान भेजकर युएई लाया जाएगा. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका में इस समय लॉकडाउन पूरी तरह से लगा हुआ है. और विमान सेवा पूरी तरह से बंद है. ऐसे में खिलाड़ी अगर आए भी तो कैसे? एकमात्र रास्ता फ्लाइट का ही बचता है. और पूरे सितंबर साउथ अफ्रीका में लॉकडाउन रहना है. उधर, रविवार को होने वाली आईपीएल की गवर्निग काउंसिल की बैठक के बाद ही इसपर फैसला लिया जाएगा.

#IPL2020 #ABdeVilliers #DaleSteyn
Recommended