Bakrid 2020 : Delhi में Eid की ड्यूटी पर नहीं आने पर 36 पुलिसकर्मी सस्पेंड | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Police personnel have fallen in the capital Delhi .... Delhi Police has taken a big action against the policemen who are not on duty on the occasion of Eid. Delhi Police woman DCP Vijayanta Arya has suspended 36 policemen from North West district who are not on duty on Eid ... This action has been taken when they are not on duty to prepare for the district in Eid. These 36 policemen were to arrive in their area on duty at 5 am in view of Eid, but they did not arrive on duty. After this, the DCP has suspended all 36 police personnel while taking action.

राजधानी दिल्ली में पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है....दिल्ली पुलिस ने ईद के मौके पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस की महिला डीसीपी विजयन्ता आर्या ने ईद पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले नॉर्थ वेस्ट जिले के 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है..ईद के लिए जिले में तैयारी करने के लिए ड्यूटी पर नहीं आने पर ये कार्रवाई की गई है. इन 36 पुलिसकर्मियों को ईद के मद्देनजर सुबह 5 बजे ड्यूटी पर अपने इलाके में पहुंचना था, लेकिन ये ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इसके बाद डीसीपी ने कार्रवाई करते हुए सभी 36 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है

#DelhiPolice #DCPVijayantaArya
Recommended