Happy Eid al-Adha 2020: ईदुल अजहा पर मिली बधाई और धर्मगुरु ने की अपील

  • 4 years ago
ईदुल अजहा पर राजधानी के ऐशबाग ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को बधाई। साथ ही सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की अपील , ईदुल अजहा का त्यौहार देश में आज बड़ी ही धूमधाम मनाया जा रहा हैं. मुस्लिम इस दिन नमाज के बाद कुर्बानी अदा करते हैं कहाकि 1,2 और 3 अगस्त तक कुर्बानी दी जाएगी। सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन जारी किए गए हैं। पालन सभी को करना हैं।

#Bakrid #EidUlAdha #Happybakrid #Lucknow

Recommended